20 पैपराजी बिना परमिशन सैफ अली खान के घर में घुसे थे 

20 पैपराजी बिना परमिशन सैफ अली खान के घर में घुसे थे

बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने एक कमेंट को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बेडरूम में आ जाइए। वहीं इसके बाद मीडिया को मिली जानकारी में ये भी बताया जा रहा है कि 2 मार्च की रात को 2 बजे 20 पैपराजी उनकी प्राइवेट प्राॅपर्ट में घुस गए थे। इसके बाद ऐसा भी दावा किया जा रहा था कि अपने प्राइवेट प्राॅपर्टी में पैपराजी के घूसने के बाद अपनी प्राइवेसी में खलल पड़ने के लिए सैफ अली खान पैपराजी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं।

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वे अपने गार्ड्स को भी नौकरी से निकालने वाले हैं। अब इन सब चीजों पर सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने इस बात को सही बताया है। सैफ अली खान ने कहा ‘सुरक्षा गार्ड्स को नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है। ये उनकी गलती नहीं है और पैपराजी के खिलाफ कोई लीगल एक्शन भी नहीं लिया जा रहा है। हम ऐसा काम नहीं करना चाहते हैं। हालांकि उन लोगों ने ऐसा किया। गेट से हमारे प्राइवेट प्राॅपर्टी में घुसे और सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने चढ़ाई की और 20 कैमरे और लाइट्स लगा दिए जैसा कि ये करना उनका अधिकार है। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। हर किसी को लिमिट में रहने की जरूरत है।’

वहीं अपने बेडरूम वाले कमेंट्स के बारे में सैफ अली खान ने कहा, ‘हम लोग हर समय पैपराजी को सपोर्ट करते हैं। हम समझते हैं लेकिन घर के बाहर, गेट के बाहर, नहीं तो एक रेखा खींची जाती है। इसलिए मैंने बेडरूम वाला कमेंट किया। वे पहले ही रेखा पार कर चुके हैं।’ इसके आग सैफ ने कहा ‘पैपराजी बच्चों की शूटिंग कर रहे हैं जब वे एक्सट्रा क्लास या कोई भी क्लास करते हैं। पैपराजी स्कूल के अंदर नहीं आ सकते, वहां रेखाएं खींची गई हैं और हमलोग बस इतना ही कह रहे हैं और बाकी सब शोर और बकबक है। इसलिए कोई नहीं जानता कि सच्चाई क्या है और हर कोई कुछ न कुछ बेचना चाहता है लेकिन ये सच्चाई है। मुझे बस इतना ही कहना है |

Previous articleकोलार में आपूर्ति के सामने गौसेवा के लिए तैयार हुआ गौवंश भोजन स्थल
Next articleBBC का पक्ष रखा राहुल गांधी ने लंदन में