भोपाल । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समिति पुरे भारत में एकमात्र संस्था है जो अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करती है। संस्था द्वारा भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती के पावन अवसर दि 24 से 26 सितंबर तक अग्रवाल समाज के हर घर मे सम्मान का प्रतीक केसरिया रंग का अग्रवाल ध्वज,अग्रवाल परिवारो के निवास पर फहरारंगे।
अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन सूर्यवंशी थे उनका राज ध्वज केसरिया रंग का था इसके मध्य में 18 किरणों वाले सूर्य का चित्र जोकि अग्रवाल समाज के 18 पुत्रों का प्रतिनिधित्व करता है एवं एक ईट एक सिक्का समाजवाद का प्रतीक है महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार को ,नगर के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक तत्कालीन प्रचलन सिक्का और एक ईट दी जाती थी जिससे वहां परिवार अपने निवास एवं व्यापार का प्रबंध कर सकें ,यह समाजवाद की अवधारणा हेतु एक ईट और एक सिक्का , केसरिया रंग के ध्वज पर मुद्रित है। अग्रवाल समाज ने हमेशा देश और समाज के लिए व्यापार एवं अन्य माध्यम से आर्थिक प्रगति होने में सहयोग दिया है 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन का 5176वां जन्मोत्सव है। इस मौके पर देशभर के अग्र बंधुओं के बीच एकता और समानता का भाव लाने के लिए हर अग्र बंधुओं के निवास ,दुकान, प्रतिष्ठानों एवं समाज के कार्यालय अग्रवाल धर्मशाला एवं अन्य स्थानों में सभी जगह केसरिया झंडा फहराने की मुहिम चलाई जा रही है यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा करीबन 5 लाख से अधिक ध्वज सूरत, भीलवाड़ा ,मुंबई ,नोएडा कोच्चि ,देहरादून आदि कपड़ों मिल में तैयार होकर के विभिन्न जगह वितरित हो रहे हैं
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल ने बताया हर घर- अग्रवाल केसरिया ध्वज की मुहिम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जोर-शोर से क्रियान्वित किया जाएगा एवं पूरे मध्यप्रदेश में ध्वज के वितरण का काम किया जा रहा ।
प्रादेशिक प्रचार मंत्री- राकेश अग्रवाल ने जानकारी दी अग्रवाल केसरिया ध्वज के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से अग्रबंधुओं में जागरूकता की जाएगी कि इसके प्रचार प्रसार के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है .