हराभरा शहर तालों में ताल राजाभोज द्वारा निर्मित बड़ा तालाब सहित अनेकों तालों का शहर भोपाल अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकास की राह पर है, कभी नबाबों का शहर, फिर बाबुओं के शहर के नाम से जाने जाना वाला शहर अब महानगर की शक्ल ले चुका है बड़े बड़े शॉपिंग मॉल,शो रूम, मेट्रो रेल, विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, शौर्य स्मारक, मिनी फिल्मसिटी, चारों तरफ चौड़ी सड़के, आधुनिक इमारतें, सुविधा युक्त व्यापारिक केंद्र, MNC ऑफिसेस शहर से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास कई सुलभ परिवाहन से जुड़े प्राकृतिक सुंदरता वाले और धर्म-आध्यात्मिक पर्यटन से जुड़े क्षेत्र अब भोपाल को एक आधुनिक रोजगारमुखी शहर बनाते है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कई उपनगरों से मिलकर बना है, भोपाल के उपनगर है बैरागढ़, पुराना शहर, नया शहर, रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड, बीएचईएल, कोलार रोड (श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर).
प्रत्येक उपनगर रहवासी क्षेत्र बहुल है, रहवासियों की रोजमर्रा की जरूरतों के साथ मनोरंजन, शिक्षा, व्यापार, रोजगार, सांस्कृतिक-सामाजिक गतिविधियों के स्थल, चिकित्सा सेवा, शासकीय कार्यालय, नागरिक सुविधा केंद्र, ट्रांसपोर्ट सुविधा आदि की उपलब्धता साथ विकास कर रहे है।
हमारा प्रयास kolar18.com लोकल इन्फॉर्मेशन पोर्टल देश-प्रदेश की महत्वपूर्ण जनहितकारी सूचनाओं के साथ कोलार रोड की महत्वपूर्ण, उपयोगी व जन-लाभकारी व्यापारिक सूचना, नवीन ऑफर, सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी, राजनीतिक दर्पण, मनोरंजन के लिए आयोजित आयोजनों की जानकारी, स्वास्थ्य -सफाई पर पैनी नज़र, खेल-कूद आयोजनों की सूचना-समाचार सहित स्थानीय रोजगार उपलब्धता की सूचना जानकारी उपनगर कोलार रोड (श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर) Kolar Road Bhopal (Shyama Prasad Mukherjee Nagar) की जनता को निशुल्क उपलब्ध करना है।