कोलार थाने की नगर सुरक्षा समिति को राष्ट्रीय एकता प्रहरी पुरस्कार शील्ड मिली

भोपाल, सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निशातपुरा सरदार पटेल स्कूल में बड़ी संख्या में नगर रक्षा समिति के सदस्य एकत्रित हुए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर गरिमामय शपथ ली गई।

कार्यक्रम में कोलार थाने की नगर सुरक्षा समिति को उत्कृष्ट कार्य एंव योगदान के लिए राष्ट्रीय एकता प्रहरी पुरस्कार शील्ड व प्रंशसा-पत्र डीएसपी विजय खत्री द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुरक्षा समित के कोलार थाना संयोजक महेंद्र चन्द्र भटनागर ने बताया की कार्यक्रम में डीएसपी विजय खत्री, एसीपी सुरेश दामले, निशातपुर थाना प्रभारी रूपेश दुबे, कोलार थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल, नगर सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Kolar nagar suraksha samiti

विभिन्न पर्वों के दौरान, मूर्ति विसर्जन स्थलों पर, चल समारोहों के दौरान अच्छा कार्य करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों को राष्ट्रीय एकता प्रहरी के रूप में उन्हें ट्राफी, प्रमाण पत्र और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।

Kolar nagar suraksha samiti

नगर सुरक्षा समिति सम्मानित किये सदस्य है महेश चन्द्र भटनागर, मिथिलेश गौतम, टी आर राय, जीवन मालवीय, रवि महाले, उमेश सैन, कृष्णा पटेल, अम्बरीष नरवरिया ,नारायण शुक्ल, राकेश दुबे, मुकेश मालवीय, हरिओम,धर्मेंद्र चौरसिया ,रामकिशोर आदि।

 

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने  प्रदेशवासीयों को 67वें स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी
Next articleप्रियंका नगर में श्रीमद्भागवत कथा आज से प्रारंभ