माता-पिता के झगड़े से परेशान होकर खुद को घर में बंद करने वाले 16 वर्षीय किशोर ने अब अपने साथ-साथ परिवार के लिए इच्छा मृत्यु मांग की

 

प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र, बाल आयोग, केंद्र व राज्य के गृह मंत्री को भी भेजी प्रति

भोपाल, बीते दिनों माता-पिता के झगड़े से परेशान होकर खुद को घर में बंद करने वाले 16 वर्षीय किशोर ने अब अपने साथ-साथ परिवार के लिए इच्छा मृत्यु मांग की है। इसके संबंध में किशोर ने एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा है। इसकी प्रति केंद्र व राज्य के गृह मंत्री सहित बाल आयोग को भी भेजी है। किशोर का कहना है कि वह और उसके पिता और दादी- बाबा मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं और इसलिए उसे सबके लिए इच्छा मृत्यु चाहिए। नवंबर में मैंने, पापा और मेरे बाबा ने उन्हें रंगे हाथ एक आदमी के साथ पकड़ा था, उसके बाद मां ने पुलिसवालों के साथ मिलकर पापा को झूठे केस में फंसाया इस सब के बाद भी पुलिस वालों ने हमारे घर का कब्जा मेरी मां और नानी को दे दिया। मेरी अर्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है, लेकिन बार-बार पुलिस के चक्कर और नानी व मां की गाली- गलौच के कारण मैं पढ़ नहीं पाता हूं। इन
सब चीजों से छुटकारा पाने मैं अपने लिए, अपने पिता और अपने दादी और बाबा के लिए इच्छा मृत्यु चाहता हूं।

सिटी चाइल्ड लाइन की समझाइश पर खोला था गेट

उल्लेखनीय है कि बच्चा बीते एक साल से चल रहे माता-पिता के विवाद से परेशान है और मां से गुस्सा होकर उसने बीते हफ्ते खुद को घर में कैद भी कर लिया था। मां ने इस पर खूब हंगामा किया था, जिसके बाद सिटी चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम की समझाइश के बाद बमुश्किल बच्चा इस शर्त पर दरवाजा खोलने को राजी हुआ था कि पहले मां को यहां से हटाया जाए। जानकारी के मुताबिक मामला हबीबगंज थाने में पहुंचा था। अगले दिन मां ने थाने और चाइल्ड लाइन ऑफिस में भी जमकर हंगामा किया और कहा कि वह अपने पति के घर से निकलना नहीं चाहती।

Previous articleमध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ को उत्कृष्ट कार्य के लिए एमडी पुरूषोत्तम धीमान को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
Next articleसुजलाम् अभियान के तहत भोपाल जिले में 3302 सामुदायिक का निर्माण हुआ