भोपाल, भोपाल जिले की लाइफलाइन हुजूर विधानसभा जो जिले की सभी विधानसभा को जोड़ती है। विधानसभा की सीमा तीन जिलों रायसेन, सीहोर और विदिशा से भी जुड़ती है। विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार विधानसभा की हर दिशा में विकास कार्यो के लिए निरन्तरता के साथ कार्य कर रहे है। कोलार उपनगर, सैलया, कटारा, बर्रई, भोपाल बायपास, आदमपुर छावनी, रायसेन रोड, विदिशा रोड, समरधा, सुखीसेवनियाँ, गांधीनगर, बैरागढ़ सभी तरफ ग्रामीण और शहरी आबादी के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य तेज रफ्तार से हो रहे है। रविवार 18 दिसम्बर को नीलबड़ में प्रातः 10 बजे आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर है जनता में उत्साह है।
कोलार उपनगर में भी युवाओं में उत्साह
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कोलार में भारी उत्साह है। स्थानीय कार्यकर्तों द्वारा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र घर घर बांटे जा रहे है। उपनगर में हर तरफ जनता में लगातार हो रहे विकास कार्यो पर चर्चा आम हो गई है चौक चौराहों से लेकर दुकानों तक विकास कार्यों की चर्चा है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनता से अपील कर रहे कोलार निवासी रोहित मिश्रा ने बताया है
215 करोड़ की राशि में,
– 91 करोड़ केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना,
– 60 करोड़ प्रधानमंत्री आवास,
– 40 करोड़ नीलबड़ से बढ़झिरी तक 4-लेन सड़क निर्माण और
– 24 करोड़ अन्य सड़कों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।
91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हुजूर के 76 गावों में हर-घर ‘नल से जल’ पहुचाने का लक्ष्य, 24 महीनों में पूरा होगा कार्य, 10 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निर्माण ऐजेंसी की रहेगी।
– योजना के लिए केरवा डेम में पानी का आरक्षण किया गया, 1.5 लाख आबादी होगी लाभान्वित।
60 करोड़ की लागत से कलखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जाएगा
40 करोड़ की लागत से नीलबड़ से बढ़झिरी तक 4-लेन सड़क का होगा निर्माण, स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगाएगा पूरा मार्ग।
इसके साथ ही 24 करोड़ की लागत से कई अंदरूनी सड़कों का भी होगा निर्माण