मप्र की पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री अंतराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित की गई

भोपाल, वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश सांस्कृतिक परिषद, संस्कृति मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार सहयोग से डॉक्यूमेंट्री फिल्म “सूरा सो पहचानिये” की इंडियन हाई कमिशन के नेहरू सेंटर, 8 साउथ ऑडली स्ट्रीट, लंदन, UK द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की गई।

नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि कुछ दिन पहले इंडियन हाई कमिशन के नेहरू आर्ट सेंटर लंदन द्वारा ईमेल प्राप्त हुआ। पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर हिन्दी मैं तैयार की गई सुरा सो पहचानिए नामक डॉक्यूमेंट्री की मांग की गई थी ।

दिनाक 27 तारीख को लंदन में शाम 5 यू .के . समय पर नेहरू आर्ट सेंटर नेहरू सेंटर, 8 साउथ ऑडली स्ट्रीट, लंदन W1K 1HF में गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की लसानी शहादत को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया ।

Previous articleकोलार में लगे कांग्रेस के बैनर, गुटबाजी उभरी
Next articleउज्जैन में जल आधारित “सुजलाम” कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चौहान शामिल हुए