भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा की सियासत का शिकार हुए मोनू सक्सेना

भोपाल, मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र ने राजधानी में काँग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चौका दिया है। बताया जा है दक्षिण पश्चिम से पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का विधानसभा टिकट होने से टिकट के अन्य दावेदार संजीव सक्सेना नाराज हो गए थे। जिन्हें मानने के लिए वर्तमान जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना को हटा कर वर्तमान में पार्षद प्रवीण सक्सेना का जिला अध्यक्ष बना दिया गया है।

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना क्रम पर एक्स पर टिप्पणी लिखी है।

ये क्या….?

दिग्विजय समर्थक मोनू सक्सेना को भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया…

दिग्विजय समर्थक पीसी शर्मा को भोपाल दक्षिण पश्चिम से टिकट के बदले खोना पड़ा अपने समर्थक का पद…

संजीव सक्सेना का टिकट काटा गया….

उनको नाराज़गी दूर करने के लिये उनके भाई प्रवीण सक्सेना को अध्यक्ष बनाया गया…

डील जारी….

अजब कांग्रेस – ग़ज़ब कांग्रेस…

 

 

 

Previous articleHuzur Vidhan sabha latest :- हुजूर विधानसभा में शुरू हुआ मुकाबला, निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे निर्णायक
Next articleगिरधर परिसर में हुआ 1100 कन्याओं का पूजन एवं भंडारा