24 घंटे चल रहा काम, बिजली के लिए केबल भी बिछने लगी

गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर व अरेरा हिल्स तक बने जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण 26 दिसंबर को होना है। अभी तक गायत्री मंदिर की तरफ वाले विंग को लेकर चर्चा यह थी कि गायत्री मंदिर की तरफ वाला विंग अधूरा है, जिससे लोकार्पण के समय इस बिंग बंद रखा जाएगा और ट्रैफिक अरेरा हिल्ला की विंग की तरफ का चालू किया जाएगा।

इसको लेकर एमपी नगर थाने के सामने मैनिट विशेषज्ञ की सलाह पर रोटरी भी बना दी गई थी, जिससे भोपाल हाट की तरफ से आ रहे वाहन फ्लाईओवर के ट्रैफिक में व्यवधान न पहुंचा सकें। मैनिट और ट्रैफिक पुलिस से हरी झंडी मिलने के बाद गायत्री मंदिर की तरफ वाले विंग के शेष बचे काम रात-दिन लगातार 24 घंटे चल रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार गणेश मंदिर से अरेरा हिल्स तक जीजी फ्लाईओवर 6 माह पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं भार की टेस्टिंग और बिजली व्यवस्था पहले ही हो चुकी है। गायत्री मंदिर विंग का काम पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण लेट हो गया था। अब बुधवार को डामरीकरण के साथ ही बिजली के लिए केबल भी बिछने लगी। उम्मीद है कि 25 दिसंबर के पहले यह विंग लोकार्पण के लिए पूरी तैयार हो जाएगी।

Previous articleयूएई का वीजा पाना हो रहा मुश्किल, यात्री परेशान, वीजा आवेदनों की रिजेक्शन की दर 1 से बढक़र 5 तक पहुंची
Next article5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से होगी शुरू, एजुकेशन बोर्ड ने टाइमटेबल किया जारी