भोपाल में ‘बेखौफ’ हो रहे चोर, पुलिस अधिकारियों के घर को ही बना रहे निशाना, एक घर तो सरकारी गाड़ी से पहुंचे

मध्यप्रदेश की राजधानी कहने को तो भोपाल है। यहां पर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम चल रहा है लेकिन यहां बदमाश पुलिस से डरते नहीं! ऐसा लगता है कि वे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आओ, दम है तो पकड़कर दिखाओ। यह बात हम नहीं कह रहे। एक महीने के भीतर भोपाल में ऐसी तीन वारदातें हो गईं, जिसमें अधिकारी रैंक के पुलिस के 2 इंस्पेक्टर के घर चोरी हो चुकी है। एक मामले में तो चोरों ने सरकारी गाड़ी में चोरी करने पहुंचे।
पुलिस इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख की चोरी
ताजा मामला एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर 20 लाख रुपए की चोरी का है। कोलार थाना क्षेत्र स्थित कवर्ड दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में रहने वाले इंस्पेक्टर से घर से चोर बीस लाख रुपए का माल उड़ा ले गए। यह इंस्पेक्टर रेडियो शाखा में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस का यह परिवार 31 दिसंबर से अपने शासकीय आवास में था। जब वे अपने घर पहुंचे तो चोरी हो चुकी थी।

अधिकारी के निजी घर में चोरी
पुलिस के अनुसार रेडियो शाखा में पदस्थ इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान की पत्नी सुमन चौहान और उनका परिवार दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी के मकान नंबर 4/166 में रहते हैं। हालांकि ड्यूटी के चलते नरोत्तम चौहान भदभदा स्थित रेडियो कॉलोनी में अपने सरकारी आवास में रहते हैं। छुट्टियों में पत्नी-बेटे के साथ अपने निज निवास में रहने आते हैं। चोरी निजी घर में हुई।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के घर चोरी
इससे पहले 19 दिसंबर को भोपाल में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के घर चोरी हो गई थी। पुलिसकर्मी अपने बेटे को लेने स्कूल गया हुआ था। इस दौरान चोर ने घर का ताला तोड़कर 7 लाख रुपए और गहने चोरी कर फरार हो गया। घटना घर में सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं, 31 दिसंबर को अवधपुरी क्षेत्र में तीन चोरों ने चोरी करने के लिए सरकारी कार का उपयोग किया था। वे चोरी करने के लिए एक एएसआई के घर में घुस गए थे।

 

 

Previous articleआईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में रोजगार मेला 13 जनवरी को, 25 मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी
Next articleस्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव