सुपरहिट लव स्टोरी ’96’ के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट

सुपरहिट लव स्टोरी ’96’ के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट
’96’ के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म के निर्देशक सी. प्रेमकुमार ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अभिनेता प्रदीप रंगनाथन को लेकर फ़ैल रही खबर फर्जी है। उन्होंने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

 

जिनमें दावा किया गया था कि अभिनेता प्रदीप रंगनाथन और विजय सेतुपति ने उनकी सुपरहिट लव स्टोरी ’96’ के सीक्वल में काम करने से इनकार कर दिया है।

प्रेमकुमार की तमिल फिल्म ’96’, जिसमें विजय सेतुपति और त्रिशा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

निर्देशक ने फेक न्यूज का स्क्रीनशॉट किया शेयर
प्रेमकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फेक न्यूज का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “यह हमेशा की तरह फर्जी खबर है। ’96’ के सीक्वल में वही कलाकार नजर आएंगे जो पहले भाग में थे। मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रदीप रंगनाथन को किसी और प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था, जिसका ’96’ के सीक्वल से कोई संबंध नहीं है।”
निर्देशक ने इस बात पर अफसोस जताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग जानबूझकर झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं, और अब ऐसी बातों से निपटना मुश्किल होता जा रहा है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हर दिन इन झूठी खबरों से निपटना और भी मुश्किल होता जा रहा है। मैं फिर से मीडिया और पत्रकारों से अपील करता हूं कि सही बात लोगों तक पहुंचाएं।”

रोमांटिक फिल्म है ’96’
प्रेमकुमार द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ’96’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसे देशभर में दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी पहली मोहब्बत को ताउम्र नहीं भुला पाता, चाहे उनकी राहें अलग क्यों न हो गई हों। इस रोमांटिक लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। फिल्म में विजय सेतुपति और त्रिशा ने क्रमशः राम और जानू की भूमिका निभाई थी।
विजय सेतुपति और त्रिशा के अलावा, फिल्म में आदित्य भास्कर, गौरी जी किशन, जनक राज, भागवती परमल और देवदर्शिनी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

Previous articleएक ही शिफ्ट में हो NEET PG परीक्षा, Supreme Court का आदेश
Next articleपितृ देवता और कुल देवी की आसान पूजा विधि