डीआरडीओ के वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने 10 भारतीय उद्योगों को नौ रक्षा प्रणालियों की तकनीकें सौंपी

डीआरडीओ के वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने 10 भारतीय उद्योगों को नौ रक्षा प्रणालियों की तकनीकें सौंपी

महाराष्ट्र के अहिल्याबाई नगर (पूर्व में अहमद नगर) में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने 10 भारतीय उद्योगों को नौ रक्षा प्रणालियों की तकनीकें सौंपी हैं। इन प्रणालियों में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु (सीबीआरएन) टोही वाहन, माउंटेड गन सिस्टम, आतंकवाद निरोधी वाहन और वज्र-दंगा नियंत्रण वाहन शामिल हैं। प्रौद्योगिकी सौंपे जाने के समारोह में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ. कामत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी प्रणालियों के असाधारण प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ और रक्षा उद्योग की सराहना की। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग करने के लिए पुणे स्थित सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।

Previous articleसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत से प्रेरित होकर एनडीए सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव किए: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Next articleसुकमा आईडी ब्लास्ट में ASP शहीद