भोपाल: सोशल मीडिया में चली सांची दूध के पैकेट में कीड़ा मिलने के खबरों के बाद मामले में सहकारी दुग्ध संघ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपीएस तिवारी को हटा दिया गया है अब साँची दुग्ध संघ मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीपी सिंह होंगे
– सांची के दूध में कीड़े मिलने से जनता की सेहत से हो रहा था खिलवाड़
– पैकिंग और डिलीवरी व्यवस्था में लापरवाही मिलने से हुई कार्रवाई
क्या थी सोशल मीडिया में वायरल ख़बर..
– सांची दूध जहर
– सांची दूध के पैक पैकेट में मक्खी या कोई जहरीला कीड़ा ?
– सांची दूध की गुणवत्ता पर सवालिया निशान ?
– सांची दूध में जहर से कम नहीं है ऐसा समय-समय पर विभिन्न रिपोर्टों में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियों में पाया गया है
– यह मध्यप्रदेश है सब कुछ जानता है ।
दूध का टैंकर में पानी मिलाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए उसके बाद भी आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र का है जहां पर आज सुबह रोजमर्रा की तरह लोग दूध लेने पहुंचे लोगों ने रोज की तरह खरीदारी करी इसी बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कि बड़ा शर्मनाक और हैवानियत से भरा नजारा लोग दूध का इस्तेमाल अपने जिंदगी की सुबह की सबसे पहली शुरुआत से करते हैं कोई चाय पीता है कोई बच्चों की भूख मिटाता है तो कई प्रकार से दूध का इस्तेमाल रोजमर्रा के जीवन में किया जाता है
मगर सांची जो कि एक नामी-गिरामी दूध है जिसे लोग बड़े भरोसे के साथ इस्तेमाल करते हैं लोगों ने खुले दूध का इस्तेमाल कम कर सांची दूध का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करना शुरू कर दिया जिसके चलते यह लोगों को भरपूर सहयोग कर रहा है और लोगों का दूध पर अटूट विश्वास भी है
मगर यह सांची दूध वाले कैसे लोगों के विश्वास को छल रहे हैं उनके साथ कैसे विश्वासघात कर रहे हैं आप देख सकते हैं किस प्रकार से एक पैकेट के अंदर मक्खी है या एक जहरीला कीड़ा यह साफ तौर से इस वीडियो में प्रतीत होता नजर आ रहा है जब हमारे मीडिया के साथियों ने जहां से दूध खरीद रहे थे उनसे बात करने की कोशिश की उनसे बात की तो उन्होंने पैकेट को लेकर सांची दूध सप्लाई करने वाले वाहन को वह पैकेट वापस किया और कहा भी के दूध में मक्खी है अपने संस्थान को वापस कर देना जो कि वीडियो साफ तौर पर नजर आ रहा
जब पूरे मामले की जानकारी मीडिया के समक्ष आई तो मीडिया ने भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित पहुंचकर संबंधित लोगों से बात करने की कोशिश की तो मौके पर अधिकारी नदारद नजर आए सूत्र

















