156.7 km प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने वाला भारतीय पेसर सर्जरी के बाद वापसी को तैयार

156.7 km प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने वाला भारतीय पेसर सर्जरी के बाद वापसी को तैयार
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पेस सनसनी मयंक यादव के छोटे से करियर में इंजरी बड़ी रुकावट रही हैं। वह पिछले तीन साल में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच, सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच और सिर्फ छह आईपीएल मैच ही खेल सके हैं। अब वह सर्जरी के बाद बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर हैं। उम्मीद है कि वह जल्‍द मैदान पर वापसी करेंगे। इसी वजह से मयंक को एलएसजी ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए रिटेन भी किया है और इस सीजन में वह मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

मयंक ने गेंदबाजी शुरू की
टीओआई को दिए एक इंटरव्‍यू में मयंक यादव ने वापसी को लेकर बताया कि मैंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और मेरी रिकवरी भी अच्छी चल रही है। अब तक सब ठीक है। मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है। आने वाले सीज़न में मैं पहले दिन से ही उपलब्ध रहूंगा। मेरा बस एक ही लक्ष्‍य है, ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच खेलना।

‘मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात’
एलएसजी बहुत कम मैच खेलने के बावजूद आखिर मयंक को रिटेन क्‍यों किया? इस पर उन्‍होंने कहा कि
मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि फ्रेंचाइजी और उसके मालिक ने मुझ पर भरोसा दिखाया है। उनके सपोर्ट की वजह से ही मुझे जल्दी ठीक होने का कॉन्फिडेंस मिला।

शमी के साथ गेंदबाजी को लेकर उत्‍साहित मयंक
एलएसजी के मोहम्मद शमी को ट्रेड करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि मैं शमी भाई को पिछले डेढ़ साल से जानता हूं, जब मैं उनके साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर था। मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी और भविष्य में चीजों को कैसे मैनेज करना है, इस बारे में बात की थी। आईपीएल में उनके साथ गेंदबाजी करना और उनसे सीखना बहुत ही उत्‍साहजनक होगा।

Previous articleदेश में पहली बार अब हेलिकॉप्टर से घूमेंगे टूरिस्ट, मिनटों में होंगे उज्जैन–ओंकारेश्वर के दर्शन
Next articleराज्यपाल और राष्ट्रपति को समयसीमा में नहीं बांध सकती अदालत’