भोपाल, 12 मई/ भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि
शासकीय स्कूलों के बच्चों का एमबीबीएस पाठ्यक्रम में पांच फीसदी आरक्षण का प्रदेश सरकार का निर्णय ऐतिहासिक
कदम है। श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने ये ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकारी स्कूल में पढ़कर
योग्य बन करके इस स्थान पर पहुंचने की जिनकी क्षमता है, ऐसे विद्यार्थियों को पांच फीसदी सीटों का आरक्षण मेडिकल कीपढ़ाई में दिया गया है, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन है।


















