शिवराज ने उद्यान में पौधे लगाये

shi

भोपाल, 13 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, कचनार और आम के पौधे रोपे। श्री चौहान के साथ यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक एरिक सॉल्हेम ने भी पौधे
लगाए। श्री सॉल्हेम ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रतिदिन पौध-रोपण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर की गई पहल और वृक्षारोपण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए की जा रही गतिविधियों की सराहना की। पौधरोपण में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल, कोलकाता थंडर बोल्टस के चेयरमैन पवन कुमार पाटोदिया, लाइफ कोच एवं दादासाहेब फालके अवॉर्डी सुश्री आशना धानुका शामिल हुईं।

Previous articleSatpuda Bhavan Bhopal: मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन में अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित
Next articleआदिपुरुष के लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात