अनुदान राशि में एक करोड़ की हेराफेरी के आरोप में उप संचालक कृषि सहित तीन निलंबित

sus

दमोह, 18 जून/ मध्यप्रदेश के दमोह जिले में अनुदान राशि में एक करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में कृषि विभाग के
उप संचालक सहित तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार दमोह कृषि विभाग के प्रभारी उप संचालक पीएल कुशवाहा, अकाउंटेंट राजीव खोसला एवं लिपिक रमेश राजपूत द्वारा अनुदान राशि में 16 बीज उत्पादन समितियों के लिए आये चना के बीज का अनुदान एक ही समिति को मिलीभगत करके आवंटित कर दिया था। इस मामले की शिकायत की जांच किए जाने के उपरांत कल तीनों को निलंबित किया गया। शासन द्वारा प्रत्येक समिति को अलग-अलग अनुदान पर बीज देने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन कृषि उप संचालक द्वारा ऐसा नहीं किया। उन्होंने केवल एक समिति से मिलीभगत करके पूरा अनुदान एक ही समिति को दे दिया। इस पर बाकी समितियों के सदस्यों द्वारा इस बात का विरोध किया गया और अपर मुख्य सचिव तक इसकी शिकायत किए जाने पर उनके द्वारा शिकायत की जांच कराए जाने पर मामला सही निकला। इस पर कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

Previous articleचीन में उच्च तापमान के लिए फिर ‘येलो अलर्ट’जारी
Next articleब्राजील में बाढ़ से 11 लोगों की मौत