पूरे प्रदेश में छाया मानसून, झमाझम वर्षा के आसार

mp

भोपाल,25 जून/ अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से मानसून को जबरदस्त ऊर्जा मिलने लगी है। इससे मानसून के तेजी से आगे बढ़ने लगा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार दोपहर तक पूरे मध्य प्रदेश में मानसून छा गया है।

सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम वर्षा का दौर शुरू होने के भी आसार हैं। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला
तीन-चार दिन तक चल सकता है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सीधी में 44.2, सतना में 42.3, रीवा में 31.6, रतलाम में 25.4, गुना में 22.4, खजुराहो में 18.8, दतिया में 11.8,छिंदवाड़ा में 11.6,खरगोन में 9.8, धार में 6.8, इंदौर में 4.9, सिवनी में 2.8,उज्जैन में 2.4, ग्वालियर में 2.2,भोपाल में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजगढ़ मे बूंदाबांदी हुई।

Previous articleयुवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए
Next articleअमेरिका में पुल ढहने से मालगाड़ी नदी में गिरी