भोपाल, 29 जून/ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि अगर ‘फोन पे’ कंपनी शिकायत करेगी तो
सरकार उस शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि ये राजनीति का
विद्रूप चेहरा है। कांग्रेस के लोग सीसीटीवी फुटेज में ये पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे हैं। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और ग्वालियर में फुटेज में कांग्रेस के कार्यकर्ता स्पष्ट दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब उस कंपनी से ही चेतावनी मिल रही हैं।
अगर ये कंपनी शिकायत करेगी तो निश्चित तौर पर सरकार उस पर कार्रवाई करेगी। दरअसल राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कुछ दिन पहले ‘फोन पे’ कंपनी से जुड़े कुछ पोस्टर लगे पाए गए थे, जिनके माध्यम से प्रदेश सरकार पर वार किया गया था। हालांकि ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन ‘फोन पे’ कंपनी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस से कहा है कि वह इन पोस्टरों को फौरन हटाए क्योंकि इनमें उस कंपनी का नाम दर्ज है। कंपनी ने अपना लोगो इस्तेमाल किए जाने की स्थितियों में वैधानिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।