मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आम, महुआ और नीम के पौधे रोपे

Chief Minister Shivraj Singh planted mango, mahua and neem saplings

भोपाल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, महुआ और नीम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ उज्ज्वल भारत अभियान के डॉ. स्वामी देव स्वरूपानंद, स्वर्णकार समाज इन्दौर के सर्वश्री ओमप्रकाश सोनी, राकेश सोनी, प्रहलाद सोनी और धीरज सोनी ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ इंग्लिश फाउंडेशन स्कूल मंडीदीप के विद्यार्थियों ने भी पौध-रोपण किया। स्कूल के अखिलेश भार्गव, सोनल दीक्षित, विद्यार्थी कुमारी अल्पना दुबे, अमिशा राय, हर्षिता झा और तनिष्क रघुवंशी पौध-रोपण में शामिल हुए। सीहोर जिले के रहटी और बुधनी से आए सर्वश्री गजराज सिंह, भगवत सिंह, सुरेश चौहान, शिव चौहान, धर्मेन्द्र चौहान और भरत सिंह ने भी पौधे रोपे। सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री उमंग सोनी, श्री झमकलाल चौधरी और श्री सदानंद मारु भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

Previous articleराष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत
Next articleजयविलास पैलेस में राष्ट्रपति ने लिया सात्विक भोजन का जायका