सेंसेक्स फिर नए शिखर पर सेंसेक्स फिर नए शिखर पर

Sensex again at new peak Sensex again at new peak

मुंबई 17 जुलाई| वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम मजबूत रहने से एसबीआई, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस समेत 18 दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 529.03 अंक की उड़ान भरकर 66,589.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 146.95 अंक की तेजी लेकर 19,711.45 अंक पर रहा।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 29,477.41 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत उछलकर 33,986.98 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3856 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2072 में लिवाली जबकि 1602 में बिकवाली हुई वहीं 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियां हरे जबकि शेष 20 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 16 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिससे बैंकिंग समूह के शेयरों में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही कमोडिटीज 0.72, ऊर्जा 0.62, वित्तीय सेवाएं 1.11, हेल्थकेयर 0.81, इंडस्ट्रियल्स 0.47, आईटी 0.26, कैपिटल गुड्स 0.19, धातु 0.17, तेल एवं गैस 0.38, पावर 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.04 प्रतिशत चढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29, जर्मनी का डैक्स 0.35, जापान का निक्केई 0.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.87 प्रतिशत गिर गया। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली तेजी रही। कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 87 अंक की तेजी लेकर 66,148.18 अंक अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 66,015.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 66,656.21 आंकने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 66,060.90 अंक के मुकाबले 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 48 अंक उठकर 19,612.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान अंक के निचले जबकि 19,731.85 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,564.50 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत की बढ़त लेकर 19,711.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एसबीआई 2.81, विप्रो 2.54, रिलायंस 2.10, एचडीएफसी बैंक 2.07, कोटक बैंक 1.45, टेक महिंद्रा 1.24, इंडसइंड्स बैंक 1.04, मारुति 0.88, आईसीआईसीआई बैंक 0.79, एक्सिस बैंक 0.78, टाटा स्टील 0.56, सन फार्मा 0.48, पावर ग्रिड 0.37, एचसीएल टेक 0.20 और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.12 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टाटा मोटर्स 1.02, भारती एयरटेल 0.89, टाइटन 0.70, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.66, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.66, टीसीएस 0.57, एनटीपीसी 0.51, नेस्ले इंडिया 0.38, बजाज फिनसर्व 0.21, इन्फोसिस 0.18, एलटी 0.17 और आईटीसी ने 0.12 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Previous articleCM शिवराज सिंह ने श्रद्धेय शीतला सहाय की पुण्यतिथि पर किया नमन
Next articleश्रावण सवारी में दो रूपों में भक्‍तों को दर्शन देने निकले भगवान महाकाल