महाकाल सवारी के दौरान थूकने वालों के मकान तोड़ने ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा बुलडोजर

Bulldozer arrived with drums and drums to break houses of spitters during Mahakal ride

 

सावन के दूसरे सोमवार को निकली महाकाल की सवारी पर छत से थूकने वाले आरोपित के घर बुधवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। इसके पहले प्रशासन और पुलिस की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।

एक युवक और दो नाबालिगों द्वारा भक्तों के ऊपर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित युवक को अदालत में पेश कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है वहीं नाबालिगों को बाल संरक्षणगृह भेजा है। इनके मकानों के अवैध निर्माण पर आज कार्रवाई हो रही है।

Previous articleपुरुषोत्तम मास के अधिपति हैं श्री हरि इसलिए यह मास उन्हीं के नाम पर
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बरगद, जामुन और कदम्ब के पौधे रोपे