मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का एलान, सीबीएसई के टापर्स को भी देंगे लैपटाप, 78641 विद्यार्थियों के खातों में पहुंचाए 25-25 हजार रुपये

Announcement of Chief Minister Shivraj Singh, will also give laptops to CBSE toppers, Rs 25-25 thousand transferred to the accounts of 78641 students

भोपाल। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आज प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्‍साहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड पर हुए कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रतीक स्वरूप संभाग के टॉपर विद्यार्थियों को चेक प्रदान किए। इस दौरान इस दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने यह घोषणा की कि अगले साल से मप्र बोर्ड के अलावा सीबीएसई के टापर्स को भी लैपटाप दिए जाएंगे। साथ ही उन्‍होंने यह एलान भी किया कि सभी टापर्स को स्‍कूटी दी जाएगी, ताकि बच्‍चे प्रोत्‍साहित हों।
इस कार्यक्रम में माशिमंं द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप क्रय के लिए राशि दी गई। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के अलावा स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्‍थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद भी किया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बेटे-बेटियो, जैसे तुम्‍हारे मम्‍मी-पापा तुम्‍हारे उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए सोचते हैं, वैसे ही मैं भी दिन-रात तुम्‍हारे भविष्‍य को सुरक्षित बनाने के लिए सोचता रहता हूं। एक जमाना था कांग्रेस का और एक आज का जमाना है। अभी मैं तीन लाख बच्चों की फीस भरवा रहा हूं। जबकि कांग्रेस ने फीस और लैपटॉप देना बंद कर आपका भविष्य अंधकारमय बनाने का पाप किया। मेरो बच्चो, कभी हताश और निराश मत होना। अगर और जरूरत होगी, तो मामा तुम्हारे लिए नई योजना भी बना देगा।Announcement of Chief Minister Shivraj Singh, will also give laptops to CBSE toppers, Rs 25-25 thousand transferred to the accounts of 78641 students
सीएम शिवराज ने कहा, आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनवाएंगे। सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे। मैं जब अपने भांजे-भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं।

प्रदेश के कुल 78 हजार 641 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये जमा किए गए हैं। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये के मान से 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपये अंतरित किए गए।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्‍मान समारोह में विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी शामिल हैं। ये विद्यार्थी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2022-23 की हायर सेकंडरी परीक्षा में पहले ही प्रयास में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम का जिलों में लाइव प्रसारण किया जा रहा, जिसमें विद्यार्थी वर्चुअल शामिल हैं।

कार्यक्रम से पूर्व, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्‍हें भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी आगे की पढ़ाई में भी कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने भांजे-भांजियों से कहा कि आज आपसे मिलने आ रहा हूं। लैपटाप के लिए भांजे-भांजियों के खाते में पैसा डालना तो एक बहाना है, मुझे तो आपसे बात करने आना है। जब-जब आपको देखता और बात करता हूं, मेरा मन आनंद और प्रसन्‍नता से भर जाता है। मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं, इसलिए अनेक योजनाएं हमारे प्रतिभाशाली बच्‍चों के लिए हमने बनाई हैं। लैपटाप तो पढ़ाई के काम आएगा, लेकिन जिन मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन अपने परिश्रम से नीट के माध्‍यम से मेडिकल कालेज में, जेईई मेंस के माध्‍यम से इंजीनियरिंग कालेज में, क्‍लैट के माध्‍यम से लॉ कालेजेज में या अन्‍य कालेजों अथवा प्रतिष्‍ठित संस्‍थानों में होगा, उनकी फीस भरने का फैसला भी हमने किया है। मेरे बच्‍चो, मैं आपकी सफलता में किसी चीज को बाधा नहीं बनने देना चाहता। धन के अभाव में कोई भी बेटा-बेटी अपने अध्‍ययन के लक्ष्‍य को पूरा न कर सके, ऐसा मैं नहीं होने दूंगा।

Previous articleMP: Latest Transfers list IAS officer || बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 25 IAS अधिकारियों के तबादलें
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आम, खिरनी और गुलमोहर के पौधे रोपे