आगामी 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त की राशि डलेगी : CM शिवराज सिंह

Amount of third installment of Ladli Bahna Yojana will be deposited on coming 10th: CM Shivraj Singh

भोपाल, 22 जुलाई| मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब 21 से 23 वर्ष की उम्र की महिलाओं के भी फॉर्म भरे जाने के पूर्व आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 10 अगस्त को इस योजना की तीसरी किस्त की राशि महिलाओं के खाते में डाली जाएगी। श्री चौहान ने यहां 21 से 23 वर्ष के बीच की उम्र की 21 महिलाओं के साथ पौधारोपण के बाद कहा कि उन्होंने यह फैसला किया था कि योजना में अब उन बहन- बेटियों को भी सम्मिलित किया जाएगा, जिनकी आयु 21 से 23 साल की है। अब वो महिलाएं भी सम्मिलित होंगी, जो चार पहिया वाहन के मापदंड के कारण, जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन थी, लेकिन ट्रैक्टर होने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाई थीं। उन्होंने कहा कि अब ऐसी महिलाएं भी इस योजना में शामिल होंगी। उनको अभी एक हजार रुपए और बाद में जब ये राशि बढ़ेगी, तो बढ़ी हुई राशि उन्हें मिलेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को पैसा डालने का निर्णय हुआ है। 10 अगस्त को रीवा से इस योजना की राशि प्रदेश भर के सभी गांवों और वार्डों में रहने वाले लोगों के खाते में डाली जाएगी। इसी बीच योजना का रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान भी प्रारंभ हो जाएगा।

Previous articleपचमढ़ी मानसून मैराथन 23 जुलाई को
Next article9 दिन बाद मिला वैनगंगा के छपारा पुल के नीचे 12वीं की छात्रा साक्षी का शव