एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त ने पकड़ा

Lokayukta caught the Regional Manager of MP Warehousing Corporation red handed taking bribe

 

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित रीजनल मैनेज संदीप बिसारिया वेयर हाउस संचालक से रिश्वत की मांग कर रहा था।

10-12 माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था

लाेकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है जिसका दस बारह माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने रीजनल मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने इसकी एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की।

जांच करने के बाद लोकायुक्त ने योजना बनाई

जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप करने की योजना बनाई और तय रकम को लेकर फरियादी को रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा। गुरुवार की सुबह फरियादी जैसे ही रीजनल मैनेजर से मिला और उसे दस हजार रुपये की रकम दी लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया।

Previous articleरिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, तो कार्रवाई से बचने निगल लिए साढ़े चार हजार रुपये, डाक्टरों ने निकाला
Next articleCM शिवराज सिंह ने पीपल, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे