सरसों तेल और मूंगफली तेल में नरमी

softening of mustard oil and groundnut oil

दिल्ली 29 जुलाई| स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल में गिरावट को छोड़कर शेष खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में टिकाव रहा। तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में नरमी रही। सरसों तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Previous articleपांच उच्च न्यायालयों में 15 स्थायी न्यायाधीश नियुक्त
Next article64 वर्ष के हुये संजय दत्त