जानापाव पहुंचे अमित शाह, यहां आने वाले देश के पहले गृह मंत्री

Amit Shah reached Janapav, the first Home Minister of the country to come here

 

महू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर करीब दो बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। इंदौर में सभा लेने के पहले वे एयरपोर्ट से ही जानापाव के लिए रवाना हो गए। इसी के साथ शाह का नाम जानापाव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री के रूप में दर्ज हो गया। इससे पहले कभी कोई गृहमंत्री जानापाव नहीं आया है।

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब सवा दो बजे जानापाव पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने जनकेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद नवनिर्मित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। यहां पूजन-अर्चन के बाद शाह इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Amit Shah reached Janapav, the first Home Minister of the country to come here
शाह के दौरे से पहले इन मार्गों को रखा था बंद

अमित शाह के दौरे के चलते मानपुर से पीथमपुर और पीथमपुर से मानपुर की ओर जाने वाले मार्ग प्रभावित हुए। सुबह 9 से 3 बजे तक जानापाव पर पूरी तरह आवाजाही बंद रही। तीन बजे के बाद कावड़िए जल भरने के लिए जानापाव जा सकेंगे। सुबह 9 से 3 बजे तक मानपुर से पीथमपुर की ओर जाने वाले वाहनों को लेबड़ फोरलेन होते हुए बेटमा की ओर परिवर्तित किया गया। वहीं पीथमपुर से मानपुर जाने वाले वाहनों को सागौर कुटी होते हुए डायवर्ट किया गया। इस दौरान छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही।

Previous articleट्विटर मुख्यालय को नए एक्स लोगो से सुसज्जित
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मंत्रियों, समाज सेवियों और पर्यावरण प्रेमियों के साथ किया पौध-रोपण