CM शिवराज सिंह ने पीपल, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे

CM Shivraj Singh planted saplings of Peepal, Karanj and Gulmohar

 

भोपाल, 1 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सुपर मेमोरी पावर गर्ल बेटी अनायका पाठक ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।

अनायका का नाम उनकी स्मरण शक्ति के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। संजय शर्मा और मयंक अग्निहोत्री ने भी अपने जन्म-दिवस पर परिजन और परिचित के साथ पौधे रोपे।

Previous articleसांप ने डंसा तो उसे मार दिया, नागिन ने घर तक युवक का पीछा किया, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोकमान्य तिलक की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की