मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बरगद, गुलमोहर और करंज के पौधे रोपे

Chief Minister Shivraj Singh planted saplings of Banyan, Gulmohar and Karanj

 

भोपाल, 08 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, गुलमोहर और करंज के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ अखिलेश यादव, सनी मालवीय, पिंकेश और रिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक बांदिल, अभिषेक गांगिल, मेघा, माला, और मीनाक्षी भी शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सीहोर के जन-प्रतिनिधि भूपेन्द्र पाटीदार, हीरेन्द्र मीना, महेन्द्र ठाकुर और प्रतीक तिवारी ने पौधे लगाए। ग्वालियर से आए जन-प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

Previous articleप्रदेश व्यापी पौध-रोपण महा अभियान 13 से 15 अगस्त तक
Next articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आयेंगे – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह