जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स देशों की समिट में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ। पीएम मोदी ने ब्रिक्स में शामिल हुए नए देशों को बधाई दी। साथ ही चंद्रयान-3 की सफलता का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने दुनियाभर से मिली बधाइयां स्वीकार्य करते हुए देशवासियों और वैज्ञानिकों की ओर से धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इस उपलब्धि का पूरी दुनिया को फायदा होगा।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत
ब्रिक्स समिट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों नेता चलते-चलते कुछ पलों के लिए बात करते हैं। कहा जा रहा था कि दोनों नेता इस शिखर सम्मेलन के इतर वन-टू-वन मीटिंग करेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
ब्रिक्स समिट 2023: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे खुशी है कि तीन दिन की इस बैठक से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। हमने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इसका विस्तार करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।”
‘मुझे खुशी है कि सभी ने ब्रिक्स के विस्तार के लिए तैयार किए गए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों और प्रक्रियाओं पर आम सहमति बनाई है।
इनके आधार पर हम ब्रिक्स में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई का स्वागत करने पर सहमत हुए हैं।’
“चंद्रयान-3 की सफलता की उपलब्धि को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।”