मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त की राशि 10 सितम्बर बहनों के खाते में जमा होगी

rakhabandhan shivraj singh chouhan

 

Bhopal News: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आगामी मासिक किश्त की राशि 10 सितम्बर को बहनों के खाते में डाली जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए और उनके घर आंगन को खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। किसी बहन की आंख में आंसू नहीं रहने दूंगा। बहनों की जिन्दगी आनंद और प्रसन्नता से भरपूर रहे, ऐसी कामना राखी के पावन पर्व पर कर रहा हूँ।

Previous articleआयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल 2 ने 50 करोड़ की कमाई की
Next articleराहुल द्रविड ने नंबर 4 और 5 के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, केएल राहुल शुरुआती दो मैच करेंगे मिस