एशिया कप में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से, जो जीता, वो फाइनल में

Pakistan will face Sri Lanka

 

कोलंबो। एशिया कप में आज सेमीफाइनल का दिन है। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) में से जो जीतेगा, वो फाइनल में भारत से भिड़ेगा। पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद भारत फाइनल में स्थान बना चुका है।

भारत का बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ एक मुकाबला बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह एक प्रैक्टिस मैच है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां लगातार हो रही बारिश एशिया कप में बाधा बनी है। आज के मुकाबले में भी बारिश की 90 फीसदी आशंका जताई गई है।

वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ 155 मैचों का इतिहास है। इनमें से 92 मुकाबलों में पाकिस्तान विजयी रहा, जबकि श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत हासिल की है।

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद करती है। बल्लेबाजों को यहां खेलते समय धैर्य रखना होगा। हालांकि भारतीय टीम ने इसी मैदान पर ऑलराउंड खेल दिखाया है। उसके तेज गेंदबाजों का मदद मिली है, वहीं स्पिनर तो घातक साबित हुए ही हैं। बल्लेबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया है।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

Previous articleकोटवार से मारपीट, सात आरोपी दबोचे गये
Next articleजन आशीर्वाद यात्रा में आज ग्‍वालियर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और जनरल वीके सिंह होंगे शामिल