सरबजोत-दिव्या ने जीता सिल्वर, शूटिंग में भारत को मिला पहला पदक

Sarabjot-Divya won

 

19वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत के सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) और दिव्या टीएस (Divya TS) एशियाई खेलों (Asian Games 2023) की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल (Final) में पहुंच गए, जिससे भारत के खाते में एक और रजत पदक आ गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरबजोत सिंह ने 291 स्कोर किया, वहीं दूसरी ओर दिव्या का स्कोर 286 रहा। दोनों की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल स्कोर 577 किया। सरबजोत और दिव्या क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे।

आज इन खिलाड़ियों से उम्मीद

एशियन गेम्स में आज वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की मिश्रित युगल जोड़ी से भी पदक की उम्मीद है। स्क्वैश फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। भारत की पुरुष हॉकी टीम पूल ए मैच में पाकिस्तान से मुकाबले के लिए उतरेगी। इसके अलाावा भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम अपना सेमीफाइनल मैच भी आज खेलेगी।

Previous articleआज मेट्रो ट्रायल रन के साक्षी बनेंगे हजारों इंदौरवासी, जून 2024 तक शुरू कर पाएंगे यात्रा
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लगाया नारियल का पौधा