आज प्रदेशभर में मनाया जाएगा स्वच्छता अभियान, भाजपा पदाधिकारी देंगे स्वच्छता का संदेश

cleanliness campaign w

 

भोपाल। प्रदेश भर में रविवार को स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा। इसके तहत भोपाल में मंत्रालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सुबह 10 बजे शामिल होकर स्वच्छता का संदेश देंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश प्रेमपुरा घाट और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद हुजूर विधानसभा के बैरागढ़ में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। गौरतलब है कि यह अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू किया जाएगा। प्रदेश भर में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश देंगे।

Previous articleइंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में बारदान गोदम में लगी भीषण आग
Next articleहुजूर विधानसभा में 90 करोड़ से तूमड़ा ओर चौपड़ा में बनेंगे दो नये फ्लाईओवर