Plaza Wires IPO: स्टॉक मार्केट में एक और कंपनी लिस्ट हो चुकी है. इसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. यह एक वायर कंपनी है, जिसने गुरुवार को बीएसई पर 55.56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ धमाकेदार एंट्री ली. निवेशकों का निवेश एक ही दिन में 56 फीसदी के करीब बढ़ी है.
प्लाजा वायर्स का आईपीओ बीएसई पर 54 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 84 फीसदी पर कारोबार करना शुरू किया. वहीं एनएसई पर यह स्टॉक 40.74 फीसदी प्रीमियम 74 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ को रिकॉर्ड सब्सक्राइब भी किया गया था.
किसने कितना किया सब्सक्राइब
29 सितंबर को खुले इस आईपीओ को 161 गुना 5 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया गया था. प्लाजा वायर्स को रिटेल निवेशकों ने 374.81 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि संस्थागत निवेशकों ने 42.84 गुना सब्सक्राइब किया और सबसे ज्यादा 388.09 गुना बोली लगाई थी.