ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, 2028 के लॉस एंजिल्स गेम्स में होंगे टी-20 मैच

Cricket returns to Olympics after 128

 

भारत में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) में बड़ा फैसला लिया गया है। क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है। अब 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले भी होंगे।

ओलंपिक में टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे। 2028 ओलंपिक में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट कंट्री होने के कारण अमेरिका ने यहां अपने आप स्थान मिल जाएगा। आखिरी बार साल 1900 में ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था।

ये नए पांच खेल हुए शामिल

बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
क्रिकेट (टी20)
फ्लैग फुटबॉल
लैक्रोस
स्क्वैश

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद से क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना तय माना जा रहा था। सोमवार को वोटिंग के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई।

आईओसी के दो सदस्यों ने क्रिकेट को शामिल करने का विरोध किया, जबकि एक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

Previous articleवियतनाम में मंकीपॉक्स के छह नये मामले
Next articleचार बार के विधायक रहे रसाल सिंह ने भाजपा से दिया इस्तीफा, टिकट कटने से थे नाराज