कुछ घंटों में लगने जा रहा साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण, भूलकर भी न करें ये गलतियां

last lunar eclipse

चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लग रहा है, इस दिन संयोग से शरद पूर्णिमा है.आइये जानते हैं चंद्र ग्रहण के दिन किन चीजों की सावधानी बरतें.

चंद्र ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा अपना ख्याल रखना चाहिए. इस दिन चंद्र दर्शन ना करें. ऐसा करने से आपके होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.

चंद्र ग्रहण के दौरान खाना पकाने और भोजन करने से बचे. ग्रहण के दौरान खाना बनाना और खाना खाना शुभ नहीं होता, कोशिश करें इस दौरान भोजन ना करें.

ग्रहण के दौरान घर मंदिर की तस्वीरों को ढक दें, सूतक काल लगने के बाद ही हमें अपने मंदिर को ढक देना चाहिए. सूतक काल में भगवान की पूजा करना शुभ नहीं होता है.

ग्रहण के दिन कोशिश करें जरुरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता जरुर करें. उनको जरुरत की चीजें दान में दें. खाना, पैसा या सूखा खाना अवश्य दें.

ग्रहण के दिन किसी भी शुभ काम या नए काम की शुरुवात ना करें. ग्रहण के दिन ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं होता है.

चंद्र ग्रहण के दिन पूजा और साधना करना विशेष फलदायी होता है. इस दिन भगवान की साधना करें, मंत्र जाप करें और कोशिश करें अपना ज्यादातर समय मौन रहकर निकाले, इसी में भलाई है.

Previous articleइजरायली हमले में हमास का एयरफोर्स चीफ अबू रकाबा ढेर, 7 अक्टूबर के नरसंहार की रची थी साजिश
Next articleइंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज के साथ मारपीट, जूनियर डाक्टर सस्पेंड