दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक का काम देश की सभी बैंकों के कामों पर नजर रखना है। बैंक जब भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन करती हैं तो वह इन पर पेनाल्टी भी लगाती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, मर्सिडीज बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कोसामट्टम फाइनेंस लिमिडेट, कोट्टायम पर जुर्माना लगाया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 72 लाख रुपये का पीएनबी और 30 लाख रुपये का फेडरल बैंक को पेनल्टी देनी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने मर्सिडीज बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। मर्सिडीज बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर यह जुर्माना नो योर कस्टमर (KYC) 2016 के नियमों की अनदेखी करने पर लगा है।