हुजूर ने बेटे का मान दिया, रामेश्वर जान देने के लिए भी तत्पर रहेगा – रामेश्वर शर्मा

भोपाल। चुनाव की तारीखें पास आते ही हुजूर विधायक व भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा का वृहद जनसंपर्क चालू हो गया है। निरंतर जारी जनसम्पर्क के दौरान रामेश्वर शर्मा क्षेत्रवासियों से भेंट कर संवाद करते नजर आते हैं। भाजपा प्रत्याशी ने गुरुवार को हुजूर के ग्राम पंचायत महावड़िया, कालापानी, गोल, अमरावत कलां, सुरैया नगर एवं रानी पिपलिया, बंगरसिया, बगरोदा, झागरिया खुर्द, वार्ड क्रमांक 80, 81, 82, 83, 84, में लाड़ली बहना सम्मेलन के माध्यम से वृहद जनसंपर्क किया। इस दौरान हर पंचायत में आसपास के क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएँ शामिल हुईं। गुरुवार को श्री शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर घर-घर जनसंपर्क भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बावड़िया खुर्द, बांसिया, अमझरा, नया बाईपास खजूरी खुर्द, अंशुल विहार वार्ड क्रमांक 84, राजवेद कॉलोनी, मधुवन सिटी, टैगोर वार्ड में पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से जनसंवाद किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – हुजूर की हर बहन मुझे वर्षों से राखी बांध रही है। मैं भी अपनी बहनों से किया हर वचन निभाता हूँ। मेरी बहनों ने मुझे हर चुनाव भरपूर समर्थन देकर मेरे हाथ मजबूत किए हैं, इसलिए मैं उनकी उन्नति और प्रगति का कार्य कर पाया हूँ। बहनों ने मिलकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया तो आज उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण काम हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे हुजूर परिवार ने जब विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी थी तभी मैंने यह प्रण कर लिया था कि हर परिवारजन को सुविधाजनक जिंदगी उपलब्ध कराकर उनके चेहरों को कमल की तरह खिलाउंगा। आज मुझे खुशी है कि मैं यह पुण्य काम कर पाया। मेरे हुजूर परिवार ने मुझे बेटे का मान दिया है, आवश्यकता पड़ी तो इस परिवार के लिए जान देने के लिए भी तत्पर रहूँगा।

शुक्रवार को इन स्थानों पर रहेगा जनसम्पर्क

भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के द्वारा शुक्रवार को हुजूर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखापुर, पाटनिया, रतनपुर, रसूलिया पठार, बरखेड़ा सालम, बकानिया, रेलवे स्टेशन टपरा, इमलिया कॉलोनी, लोधी मोहल्ला खामखेड़ा में जनसम्पर्क किया जाएगा

Previous articleदतिया में सीएम शिवराज ने कहा- जो दुनिया में नहीं हुआ, वो मैंने मध्य प्रदेश में किया
Next articleChanderi News:- स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित