टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने खुलते ही कमाल कर दिया है. इस इश्यू को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. करीब 20 साल के बाद आए टाटा ग्रुप के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इश्यू के खुलते ही पहले दिन यह 6.54 गुना तक सब्सक्राइब हो गया है. खास बात ये रही कि निवेशक इस आईपीओ के लिए इस कदर उत्साहित थे कि इश्यू के खुलते ही यह केवल 36 मिनट के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था.
इतने शेयरों की लगी बोली
22 नवंबर को खुले टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में आप 24 नवंबर यानी शुक्रवार तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के 4.5 करोड़ शेयरों के बदले में निवेशकों ने पहले ही दिन 29.43 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई है. इससे पहले कंपनी ने 67 एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए थें.
क्या है आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस-
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो यह पहले ही दिन 6.54 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें से संस्थागत निवेशक ने अपने तय कोटे को 4.08 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है. वहीं गैर संस्थागत निवेशकों ने 11.69 गुना तक इसे सब्सक्राइब किया है. वहीं रिटेल निवेशकों की बात करें तो यह 5.42 गुना और कंपनी के कर्मचारी ने अपने हिस्से को 1.10 गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं शेयरहोल्डर्स ने अपने रिजर्व कोटे को 9.30 गुना तक सब्सक्राइब किया है.
आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानें-
टाटा टेक्नोलॉजीज के इस आईपीओ में 24 नवंबर 2023 तक बोली लगाई जा सकती है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ में आपको कम से कम 30 शेयरों के लॉट को खरीदना होगा. इसके बाद शेयरों की अलॉटमेंट 27 नवंबर, 2023 को की जाएगी. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर 2023 को BSE और NSE पर होगी. यह आईपीओ पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया गया है और इसमें एक भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गए है.