मध्य प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 9 डिग्री तक गिरा पारा, जानें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Cold wave increases

 

मध्य प्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश की वजह से तापमान पर असर पड़ा है. मध्य प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां पर 9 डिग्री तक तापमान नीचे गिर गया है, जिसकी वजह से मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई है. नवंबर के महीने में शीत लहर का प्रकोप दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग आने वाले दो-तीन दिनों में भी मौसम में बहुत ज्यादा परिवर्तन की संभावना नहीं जाता रहा है.

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश की वजह से तापमान में काफी कमी देखने को मिल रही है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छिंदवाड़ा में 2 इंच बारिश हुई है, जिससे यहां तापमान 17.2 डिग्री से 9.4 डिग्री तक नीचे गिर गया है. इसी तरह दमोह में 25.2 डिग्री से 3.3, जबलपुर में 23.5 डिग्री से 3.9, खजुराहो में 22.6 डिग्री से 4.4, मंडला में 22.8 डिग्री से 5.8, नरसिंहपुर में 28 डिग्री से 1 डिग्री तापमान नीचे गिर गया है.

इन जिलों में गिरा तापमान

वहीं तापमान गिरने का सिलसिला मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में देखा जा रहा है. रीवा में 24.5 डिग्री से 3.3 कम, सागर में 24.3 डिग्री से 1.5, सतना में 25.01 डिग्री से 1.9, सिवनी में 22 डिग्री से 5.2, बैतूल में 19.8 डिग्री से 7.4, भोपाल में 20.8 डिग्री से 6.5 डिग्री तक तापमान में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही धार में भी 19.3 डिग्री से 6 डिग्री, गुना में 24 डिग्री से 2, नर्मदा पुरम में 6.6 डिग्री, इंदौर में 20 डिग्री से 15, रायसेन में 20.2 डिग्री से 4.8 डिग्री तक तापमान में कमी देखने को मिल रही है.

तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में जहां भी बारिश होगी, वहां पर तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीत लहर जैसी स्थितियां बन रही हैं. उन्होंने बताया कि हवा की रफ्तार तेज और ठंड का प्रभाव होने से शीत लहर की पूरी संभावना है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी देखने को मिल रही है.

 

Previous articleSchool news: भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 5 तक का संचालन सुबह 9 बजे के पहले नहीं होगा
Next articleपश्चिम बंगाल के Albert Kabo Lepcha बने सा रे गा मा पा शो के विजेता, पहले थे शेफ