Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल पर घटा दिया विंडफॉल टैक्स और दी बड़ी राहत, क्या लोगों को मिलेगा फायदा

Government reduced windfall tax

 

केंद सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है. आज से क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 5000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. इससे पिछले महीने यानी 30 नवंबर 2023 तक क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 6300 रुपये पर था यानी आज 1300 रुपये प्रति टन की कटौती हुई है.

नवंबर की पिछली समीक्षा बैठक में भी सरकार ने घटाया था विंडफॉल टैक्स

इससे पहले 16 नवंबर को केंद्र सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 9800 रुपये प्रति टन से घटाकर 6300 रुपये प्रति टन कर दिया था. यानी पूरे 3500 रुपये प्रति टन की कटौती इसमें कर दी थी.

इससे पहले 31 अक्टूबर को बढ़ाया गया था विंडफॉल टैक्स

केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर को पेट्रोलियम क्रूड के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 9050 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 9800 रुपये प्रति टन कर दिया था.

क्या है विंडफॉल टैक्स

केंद्र सरकार देश में कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात टैक्स की दरों को तय करती है और इसके लिए हर 15 दिनों में समीक्षा बैठक की जाती है. पिछले दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों के रुख को देखकर भारत सरकार देश में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की दरों में बदलाव करती है.

Previous articleMP Election 2023: भोपाल जिला जेल में मतगणना को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम, टेबल बढ़ाने को मिली मंजूरी
Next articleMP Election 2023: पांचवीं बार CM बनने के सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिया यह जवाब