IND vs AUS 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टी20 मैच कल, बारिश बन सकती है विलेन

last T20 match

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां और आखिरी टी20 मैच 3 दिसंबर (रविवार) को खेला जाएगा। यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में भारतीय समयानुसर शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहला और दूसरा टी20 मुकाबला जीता था। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था। रायपुर में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने कंगारू को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

यह मैन इन ब्लू की टी20 फॉर्मेंट में 136वीं जीत रही। अब सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उसने पाकिस्तान के 135 जीत को पीछे छोड़ दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी घरेलू टी20 सीरीज जीती है। भारतीय टीम 2019 से घरेलू मैदान में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु पिच रिपोर्ट

इस मैदान में अब तक 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 5 मुकाबले टीम इंडिया ने खेले हैं। भारत का यहां आंकड़ा अच्छा नहीं है। 5 में से 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। जिसमें कंगारू ने 7 विकेट से मैन इन ब्लू को हराया था।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजों को मदद मिलती है। मैच कम स्कोर वाला रहेगा। यहां स्पिन गेंदबाजों की फिरकी देखने को मिलेगी। अगर बारिश हुई तो आउटफील्ड धीमा हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला सही होगा। मैदान पर घास है। यदि बारिश नहीं हुई तो आउटफील्ड तेज रहेगा।

रविवार को कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम?

बेंगलुरु में रविवार (3 दिसंबर) को बारिश की संभावना है। सुबह बरसात की संभावना 15% और शाम को 11% है। हालांकि वर्षा से मैच रद्द होने का खतरा नहीं है। अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो कुछ ओवरों में कटौती हो सकती है। बेंगलुरु में शाम के समय ह्यूमिडिटी 64% और 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 ड्रीम 11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह (कप्तान), अक्षर पटेल, ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, बेन मैकडरमोट, दीपक चाहर, जेसन बेहरेनडोर्फ।

Previous articleMP Election Results 2023: कैलाश विजयवर्गीय बोले, मध्य प्रदेश में ही नहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनेगी
Next articleMaa Annapurna Vrat 2023: मां अन्नपूर्णा का व्रत रखने से कुछ दिनों में ही होगा धन लाभ, जानें तिथि और महत्व