Jeetu Patwari News: उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी, भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया

Shivraj Singh Chouhan met JP Nadda in Delhi,

 

Jeetu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और बीजेपी सरकार द्वारा जनता से किए गए वादे पूरे करने को लेकर प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि यदि वादे पूरे नहीं किया तो वह सड़क पर उतरेंगे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को बड़े काफिले के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने की वजह से उन्होंने मंदिर की चौखट पर ही शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से यह प्रार्थना की है कि बीजेपी सरकार ने जो जनता से वादे की है उसे वह पूरी करें.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पदभार ग्रहण करने से पहले अपनी ताकत दिखाई. वह 500 गाड़ी के काफिले के साथ उज्जैन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्थानीय विधायक और कांग्रेस के नेताओं के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को ₹3000 तक दिए जाने का वादा किया था. इसके अलावा किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने सहित कई वादे किए गए थे, जिन्हें सरकार को पूरा करना चाहिए.

भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की गई है जब तक लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस चैन से बैठने वाली नहीं है. पटवारी ने कहा कि सिंधिया समर्थकों के लिए दरवाजे खुले है. अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ इस बात को कह रहे थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा, मगर जीतू पटवारी ने कहा कि यदि कोई भी कांग्रेस की आईडियोलॉजी को अपनाता है तो उसके लिए दरवाजा खुले हैं. सिंधिया समर्थक कई नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले, जिसकी वजह से वह बीजेपी से नाराज है.

Previous articleShivraj Singh Chouhan: दिल्‍ली में जेपी नड्डा से मिले शिवराज सिंह चौहान, नई भूमिका पर हुई बात
Next articleMP Assembly: नरेंद्र सिंह तोमर 20 दिसंबर को निर्विरोध चुने जाएंगे मप्र विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा