Accident In Rewa : घने कोहरे के बीच दो बस हादसे, दो छात्राएं गंभीर, 70 घायल

Two bus accidents amid dense

 

Accident In Rewa : रीवा। जिले में गुरुवार के सुबह आसमान से गिर रहे कोहरे के बीच दो बड़े बस हादसे हुए हैं। दोनों हादसों में 70 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। वहीं दो घात्राएं गंभीर बताई जाती हैं। घायलों को निकटतम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बस चालक कोहरे के बीच ट्रक को नहीं देख सका

पहला हादसा जोहरी बाईपास के समीप सौदामिनी नर्सिंग कॉलेज की बस चालक कोहरे के बीच ट्रक को नहीं देख सका जिसके कारण वह सीधा ट्रक से टकरा गया जिसके कारण बस में सवार चली छात्रों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि 38 छात्राएं सामान्य रूप से घायल हुई है। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

दूसरी घटना जिले के सुहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहागी पहाड़ पर हुई है जहां से रीवा से प्रयागराज जा रही आभा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण बस में सवार तकरीबन 30 यात्री सामान्य रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर ले जाया गया था। जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है दोनों घटनाओं के पीछे की वजह कोहरे को बताया गया है।

Previous articleराहुल गांधी की यात्रा का पूरा रोडमैप: 14 राज्यों की 100 सीटों पर फोकस
Next articleRatan Tata 86th birthday: ‘द रियल रत्न ऑफ इंडिया…’, फैन्स ने 86वें जन्मदिन पर रतन टाटा को यूं दी बधाई