MP Politics: ‘2003 से कह रहा हूं मुझे EVM पर भरोसा नहीं’, दिग्विजय सिंह बोले- ऐसी कोई मशीन नहीं जिसमें चिप लगा हो और…

saying since 2003 that I do not

 

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने बंपर जीत हासिल की है. पार्टी ने जीत के बाद डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. दूसरी ओर रिजल्ट आने के बाद से ही कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya singh) ने EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने स्वामी मनमोहन मिश्रा के बयानों का समर्थन करते हुए EVM को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफक्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘धन्यवाद मुनमोहन जी महाराज आपने EVM, चुनाव आयोग व मोदी जी पर बोल कर जो साहस दिखाया है आपके चरणों में प्रणाम. मैं २००३ से कह रहा हूं मुझे EVM पर भरोसा नहीं है. मैं जहां वोट देना चाहता हूं मुझे यही पता नहीं पड़ता मेरा वोट कहां गया. ऐसी कोई मशीन विश्व में नहीं है जिसमें चिप डाला हो वह हैक ना हो सके, क्योंकि उसमें डला चिप सॉफ्टवेयर का आदेश मानेगी. आप टाइप करेंगे A सॉफ्टवेयर कहेगा ए तो वह ए ही छपेगा.’

धन्यवाद मुनमोहन जी महाराज। आपने EVM चुनाव आयोग व मोदी जी पर बोल कर जो साहस दिखाया है आपके चरणों में प्रणाम। मैं २००३ से कह रहा हूँ मुझे EVM पर भरोसा नहीं है। मैं जहां वोट देना चाहता हूँ मुझे यही पता नहीं पड़ता मेरा वोट कहाँ गया। ऐंसी कोई मशीन विश्व में नहीं है जिसमें चिप डाला हो…

‘सॉफ्टवेयर जो कहेगा मशीन में वही छपेगा’

वहीं आगे दिग्विजय सिंह ने कहा ‘EVM में आप कहेंगे पंजा सॉफ्टवेयर कहेगा फूल तो क्या छपेगा? पंजा या फूल? अब बात आयी VVPAT मशीन में 7 सेकंड के लिए आपको दिखा दिया पंजा हम खुश हो कर चल दिये लेकिन वहां फूल छपेगा. यह खेल आप राहुल मेहता के वीडियो पर देख लें. हमारी और मुनमोहन जी महाराज की पहली मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव हो जिस प्रकार से सभी विकसित देशों में भी होते हैं. यही है गिनती में कुछ अधिक समय लगेगा लगे, लेकिन जनता को तो भरोसा होगा हमने जिसे वोट दिया उसे गया, आज तो पता ही नहीं चलता.’

‘अब हमारे पास क्या विकल्प है?’

‘यदि नरेंद्र मोदी और हमारे चुनाव आयोग को EVM से इतना ही प्रेम है तो VVPAT स्लिप मत दिखाओ हमारे हाथ में दे दो और हम उसे सबके सामने रखी मतपेटी में डाल देंगे. इसमें क्या एतराज है? INDIA गठबंधन यही मांग के लिए चुनाव आयोग से अगस्त से मिलने के लिये समय मांग रहा है, लेकिन चुनाव आयोग के पास समय नहीं है. अब हमारे पास क्या विकल्प है? हम या तो सुप्रीम कोर्ट जायें या EVM के खिलाफ सड़कों पर उतरें. यही राजनीतिक दलों को विशेष कर INDIA गठबंधन को शीघ्र तय करना चाहिए.’

INDIA गठबंधन के राजनीतिक दल @ECISVEEP चुनाव आयोग से अगस्त से मिलने का समय माँग रहे हैं लेकिन वे इतने व्यस्त हैं कि उन्हें विपक्ष से मिलने का समय तक नहीं है!! क्या माननीय CJI इसे संज्ञान में लेंगे? ECI हमेशा से कह देते हैं Supreme Court ने EVM पर अपना फ़ैसला सुना दिया है। क्या…

सुप्रीम कोर्ट से किया ये सवाल

वहीं दिग्विजय सिंह ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘हम चुनाव आयोग से अगस्त से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन वह इतने व्यस्त हैं कि उन्हें विपक्ष से मिलने का समय तक नहीं है. क्या माननीय सीजेआई इसे संज्ञान में लेंगे? चुनाव आयोग हमेशा से कह देता है कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर अपना फैसला सुना दिया है. क्या माननीय सीजेआई महोदय इलेक्शन कमीशन आपके कहने पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से EVM के विषय में अपने प्रश्नों का उत्तर भी ना मांगे? यह कहां का न्याय है?’

Previous articleEarthquake In MP: सीधी-सिंगरौली में फिर भूकंप के झटके, छह दिन में दूसरी बार हिली धरती, 3.6 रही तीव्रता
Next articleSri Ganesha Stotram: कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो करें ‘ऋण मुक्ति श्री गणेश स्तोत्रम्’ का पाठ