जूनियर डॉक्टर जा सकते थे हड़ताल पर , डॉ. अरुणा कुमार की GMC में वापसी का आदेश निरस्त

 

Bhopal News: जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड केस के बाद हटाई गईं डॉ. अरुणा कुमार की विभाग में वापसी हो गई है। उन्हें 5 अगस्त को हटाया गया है। उन्हें दोबारा से विभाग में प्रोफेसर बनाया जा रहा है। जिसके बाद जूनियर डॉक्टर्स में गुस्सा है। जूनियर डॉक्टर की माने तो वह जल्द दोबारा हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि अरुणा कुमार को इस मामले में 5 अगस्त 2023 को हटाया गया था। वहीं जूनियर डॉक्टर्स इस मामले में विरोध के रूप में गुरुवार देर रात हड़ताल कर सकते हैं।

जूनियर डॉक्टर जा सकते थे हड़ताल पर

जूनियर डॉक्टर प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता ने बताया था कि हमने डीन के अलावा अन्य हायर अथॉरिटी को हमने पत्र लिखा है। हमने उन्हें गुरूवार रात 8 तक का समय दिया है, अगर उनकी दोबारा ज्वाइनिंग निरस्त नहीं की गई तो हम पहले की तरह हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि 31 जुलाई को गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती (27) ने खुदकुशी कर ली थी। वे 14 हफ्ते की गर्भवती थीं।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लिया एक्शन

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डॉ. श्रीमती अरुणा कुमार, प्राध्यापक, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की सेवाओं के संबंध में जारी आदेश को निरस्त करने के दिए निर्देश।

संवेदनशील विषय एवं लंबित जाँच संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही।

राज्य शासन द्वारा पूर्व आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी। डॉ. अरूणा कुमार, प्राध्यापक, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग का संलग्नीकरण संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा में यथावत रहेगा।

Previous articleLadali bahana yojana: 10 जनवरी लाड़ली बहनों के खातों में आएगी मासिक आर्थिक सहायता राशि
Next articleआईएएस कौशलेंद्र विक्रम सिंह होंगे भोपाल कलेक्टर