Parking Problem: कोलार क्षेत्र में होटल, मैरिज गार्डन सहित व्यापरिक प्रतिष्ठानों को होंगे नोटिस जारी
भोपाल, (Kolar Road Bhopal) कोलार सिक्स लेन रोड निर्माण के साथ ही कोलार क्षेत्र में नए व्यापरिक प्रतिष्ठान खुल रहे है। जिस कारण वाहन पार्किंग समस्या ज्यादा बढ़ रही है।
अब कोलार सिक्स लेन रोड सहित कोलार के अन्य मुख्य मार्गो के किनारे बने मैरिज गार्डन, शापिंग कांपलेक्स को मिनिमम ओपन स्पेस निकलना होगा।
ये स्थान इनके ग्राहकों की पार्किंग के उपयोग में लिया जाएगा। यदि कोई कॉम्प्लेक्स या मैरिज गार्डन के एओएस में पर्याप्त जगह नहीं निकलेगी तो उसे क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। ऐसा नहीं करने वाले प्रतिष्ठान को बंद किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
बिना पार्किंग के होटल, रेस्टोरेंट वालों पर होगी कार्यवाही
पार्किंग नहीं होने के कारण ग्राहक सड़क पर कहीं भी अपना वाहन खड़ा कर चले जाते है। इस कारण जाम की स्थिति बनती है।
एक्का दुक्का शापिंग कॉम्प्लेक्स में है पार्किंग की व्यवस्था
कोलार क्षेत्र में मुख्य मार्ग ही सबसे बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है। मुख्य चौराहे मंदाकिनी, महबली गेट, बीमा कुंज तिराहा, गोडशेफर्ड मोड़, CI चौराह, ललिता नगर मार्केट, डी मार्ट नहर चौराह इन स्थानों पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। इन स्थानों टर्निग क्षेत्र में तितर बितर खड़े वाहन जाम की मुख्य वजह है।
ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक को निकलना होगी
क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है की नए भवनों में तो एमओएस रखना अनिवार्य है ही, जो मौजूद है उनसे इसका पालन कराएंगे। शापिंग कॉम्प्लेक्स, मैरिज गार्डन तक को पार्किंग के लिए जगह छोड़ना होगा। उनके ग्राहकों की पार्किंग सड़क के भरोसे नहीं होने देंगे। निगम ने नोटिस तैयार कर लिए है।