Online Money Transfer: ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

transfer money online

 

IMPS Money Transfer: अगर आप ऑनलाइन पैसे भेजते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है और आप 1-2 लाख नहीं पूरे 5 लाख रुपये तक आसानी से भेज सकते हैं. तरीका वही- आपका जानामाना आईएमपीएस यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस, और आपको इसके लिए अपने फोन बैंकिंग या नेटबैंकिंग में बेनेफिशयरी ऐड करने की भी जरूरत नहीं है. जिसे पैसा भेजना है केवल उसका नाम और मोबाइल नंबर होगा तो आपका काम हो जाएगा.

जानिए क्या है पूरी खबर

फिलहाल के नियमों के मुताबिक आईएमपीएस के जरिए बड़ी रकम भेजने के लिए बेनेफिशयरी का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालना जरूरी है. इस प्रोसेस में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है लेकिन नए नियम लागू होने के बाद इतने लंबा प्रोसेस नहीं करना होगा और आपको सिर्फ मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में दर्ज नाम के जरिए 5 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं.

1 फरवरी से होने वाला है ये बदलाव

इसके लिए NPCI ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था और अब 1 फरवरी से IMPS के भी नियमों बदलाव होने जा रहा है जिसके आधार पर कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकता है. अभी जब तक लाभार्थी की डीटेल्‍स एड नहीं हो जाते, तब तक फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.

क्या होंगे फायदे

अब आप केवल बैंक अकाउंट होल्डर के मोबाइल नंबर को ऐड करके एक खाते से दूसरे खाते में 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. जाहिर तौर पर आपको बेनेफिशयरी के नाम की जरूरत होगी लेकिन लंबे प्रोसेस स बच जाएंगे और आसानी से कम समय में बड़ी रकम ट्रांसफर कर सकेंगे.

IMPS के जरिए आप कैसे पैसे भेज सकते हैं?

अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप को खोल लीजिए.

मेन पेज पर जाकर ‘फंड ट्रांसफर’ के ऑप्शन को क्विक करना होगा.

आगे के प्रोसेस के लिए ‘आईएमपीएस’ मेथड को फंड ट्रांसफर के लिए यूज करिए.

बेनेफिशयरी के MMID (Mobile Money Identifier) और एमपिन (Mobile Personal Identification Number) को एंटर कीजिए.

जो पैसा आप ट्रांसफर करना चाहते हैं वो अमाउंट ऐप में डालें.

सारी डिटेल्स चेक करके आगे प्रोसीड करने के लिए कन्फर्म पर क्लिक करें.

आपको एक ओटीपी मिलेगा और इस ट्रांजेक्शन को ऑथेंटिकेट करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.

ओटीपी आपके फोन पर आएगा और आप इसे एंटर करके अपना ट्रांजेक्शन पूरा कर सकते हैं.

Previous articleMP News: सिकल सेल रोग के साथ 2047 के बाद कोई बच्चा जन्म नहीं ले : राज्यपाल मंगुभाई पटेल
Next articleRajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी