भारी विभाग के बड़े बाबू की महिला अधिकारी के साथ फर्जी चैट वायरल, पुलिस में शिकायत

भोपाल। प्रदेश के भारी विभाग के बड़े बाबू के नाम से एक अश्लील चैट वायरल हुई है। इसे बड़े बाबू और किसी महिला अधिकारी के बीच की बातचीत बताया जा रहा है। मीडिया से मिली ख़बर के अनुसार मामला सामने आने के बाद बड़े बाबू ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी चैट वायरल की गई है।

बड़े बाबू ने कहा, ‘जो चैट वायरल हो रही है, वह फॉल्स है। क्रिमिनल इंटेंशन के साथ इसे बनाया गया है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर से इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस की जांच के बाद इसमें एफआईआर होगी और गिरफ्तारी की जाएगी। इस तरह का काम करने वाले बेनकाब होंगे।’पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

महिला अफसर ने भी की शिकायत

मीडिया खबर में बताया जा रहा है क्राइम पुलिस में बुधवार को शिकायत की गई है। इसी तरह की शिकायत एक महिला अधिकारी, जो एक विभाग में वरिष्ठ पद पर पदस्थ हैं, ने भी की है। चैट को उस महिला अधिकारी और बड़े बाबू की बातचीत बताकर वायरल किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’

Previous articleIndia Stock Market: बजट के दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को किया निराश, लाल निशान में हुए बंद
Next articleMP CM News: तालाबों व जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए जनभागीदारी से अभियान चलाया जाएगा – मुख्यमंत्री डॉ. यादव